scorecardresearch

Kedarnath Dham: भक्तों के लिए सुनहरा मौका, एक महीने ज्यादा खुले रहेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

चारधाम यात्रा की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में केदारनाथ धाम जाने वालों के लिए अच्छी खबर. इस बार केदारनाथ धाम के कपाट लगभग एक महीने ज्यादा खुले रहेंगे. यात्रा 6 माह 20 दिन चलेगी, यानी बाबा केदार के भक्तों के लिए ये सुनहरा मौका है. केदारनाथ धाम जाने के लिये रजिस्ट्रेशन की संख्या पांच लाख से पार पहुंच चुकी है.

This time the doors of Kedarnath Dham will remain open for one more month. The journey will last for 6 months and 20 days.