scorecardresearch

मध्य वायु कमान की डायमंड जुबली पर वायुवीरों का रोमांचकारी प्रदर्शन, एयरफोर्स ने किया शक्ति प्रदर्शन

संगम नगरी प्रयागराज में भी भारतीय वायुसेना का हैरतअंगेज हवाई प्रदर्शन दिखा. मध्य वायु कमान के हीरक जयंती समारोह पर वायुवीरों के रोमांचकारी प्रदर्शन में एयरफोर्स की जबरदस्त ताकत दिखी. विमानों और हेलिकॉप्टर्स ने अपने करतब से लोगों को दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया.

A stunning aerial display of the Indian Air Force was also seen in Sangam city Prayagraj. The tremendous power of the Air Force was seen in the thrilling performance of the airmen on the Diamond Jubilee celebrations of the Central Air Command. Planes and helicopters forced people to clench their teeth with their stunts.