scorecardresearch

Thrissur Pooram Festival: केरल में धूमधाम से मनाया जा रहा त्रिशूर पूरम उत्सव, 200 साल पुरानी है सांस्कृतिक विरासत

केरल में त्रिशूर पूरम उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह केरल का सबसे बड़ा और मशहूर उत्सव है जो अपनी समृद्धि, संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है. हर साल त्रिशूर के वडकुनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले इस सात दिवसीय उत्सव में भव्य जुलूस निकाला जाता है, जिसमें सजे-धजे हाथी, शानदार छत्रियां और पारंपरिक संगीत का प्रदर्शन होता है. इस उत्सव का इतिहास 200 साल पुराना है और इसमें त्रिशूर के 10 मंदिर शामिल होते हैं.