scorecardresearch

Chandrapur Tiger Attack: 8 दिन में 8 लोगों की मौत, चन्द्रपुर में लगातार बढ़ रहे बाघ के मामले, वन विभाग ने दी ये नसीहत

चंद्रपुर में बाघों के हमले बढ़ने से ग्रामीणों में डर है, लेकिन जंगल में जाना उनकी मजबूरी है क्योंकि 35,000 लोग जंगल से मौसमी रोज़गार पाते हैं। वन विभाग ने बताया कि लोग सूचनाओं का पालन नहीं करते और बाघों के क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे हमले बढ़ते हैं। वन विभाग ने सुरक्षा के लिए विशेष टीम्स तैनात की हैं और लोगों को सुबह जल्दी और रात में जंगल में जाने से बचने की सलाह दी है।