किसान पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों से दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. पूरी दिल्ली में धारा 144 लगाई गई है किसानों के दिल्ली घेराव को रोकने के लिए हरियाणा और पंजाब से लगने वाले सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की एहतियातन तैयारियां देखने को मिल रही हैं, कटीले तार लगाए जाएंगे , टायर किलर भी तैयार हैं जिन्हें 13 फरवरी को इस्तेमाल किया जा सकता है, सड़कों पर सीमेंट के बैरिकेड हैं साथ ही बड़े बड़े लाउड स्पीकर और कैमरा लगाए जा रहे हैं.
Farmers are preparing to travel to Delhi from many states including Punjab, Haryana, UP, Rajasthan. Section 144 has been imposed in entire Delhi to stop the siege of Delhi by farmers. Precautionary preparations of Delhi Police are being seen on the Singhu border with Haryana and Punjab, barbed wire will be installed, tire killers are also ready which will be used on 13th February.