scorecardresearch

'Har Ghar Tiranga' Campaign: दिल्ली में निकाली गई तिरंगा बाइक रैली, महिलाओं की भी दिखी अच्छी तादाद

दिल्ली में तिरंगा बाइक रैली निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. महिलाओं की भी अच्छी खासी तादाद इस इवेंट में नजर आई. राजधानी की सड़कों पर बाइक में तिरंगा लगाकर रैली निकाली गई. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसका मकसद हर घर तिरंगा लहराना है.

Tiranga bike rally was taken out in Delhi. A large number of youths took part in it. Vice President Jagdeep Dhankhar flagged off this tricolor bike rally. Watch the Video to know more.