scorecardresearch

Tiruchirapalli International Airport पर पहली फ्लाइट की लैंडिंग, यात्रियों का मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत

अब तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की बात करते हैं जहां यात्रियों का शानदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट स्टाफ ने यात्रियों को फूल दिए और मिठाई खिलाई. इससे पहले जब इंडिगो एयरलाइन्स का विमान तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड किया तो उसे वॉटर कैनन सैल्यूट दिया गया. पानी की बौछार से एयरक्राफ्ट को सलामी दी गई. आपको बता दें कि तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की नई इंटिग्रिटेड बिल्डिंग का उद्धाटन पीएम मोदी ने किया था. टर्मिनल बिल्डिंग को 1100 करोड़ रुपये की लागत से डेवलप किया गया है, जिसे तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेहद भव्य है और यहां दक्षिण भारत के मशहूर मंदिर के डिजाइन से सुशोभित किया गया है.

in this Video, Now let's talk about Tiruchirapalli International Airport in Tamil Nadu where the passengers were given a grand welcome. The airport staff gave flowers to the passengers and fed them sweets. Earlier, when the Indigo Airlines plane landed on the runway of Tiruchirapalli Airport, it was given a water cannon salute. The aircraft was saluted with a shower of water. Let us tell you that the new integrated building of Tiruchirapalli International Airport was inaugurated by PM Modi. The terminal building has been developed at a cost of Rs 1100 crore, which makes Tiruchirapalli International Airport very grand and has been decorated with the design of the famous temple of South India.