scorecardresearch

आज नहाय-खाय के साथ होगा छठ महापर्व का शुभारंभ, चार दिन तक चलेगी भगवान सूर्य की उपासना

उत्तर और पूर्वी भारत में आज से भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू हो रहा है. यह त्योहार 4 दिन तक चलेगा. छठ व्रत करनेवाले लोग आज नहाय-खाय के साथ इसकी शुरूआत करेंगे. वहीं कल खरना की पूजा होगी.10 नवंबर की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 11 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा व्रत. छठ पूजा के लिए बिहार में नदियों और तालाबों के घाटों की सफाई की जा रही है. साथ ही वहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाएगा. कई जगहों पर टीका लगवा चुके लोगों को ही घाटों पर जाने की इजाजत है. देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें.

Chhath, the great festival of worship of Lord Surya, is starting from today in North and East India. The people observing Chhath fast will start it with nahaye khaye today. There will be the worship of Kharna tomorrow. Watch the video to know more.