scorecardresearch

नौसेना के लिए आज बड़ा दिन, बेड़े में शामिल होगा 'INS वागीर', जानें कैसे दुश्मनों के लिए बनेगी खतरा

INS वागीर आज देश के नौसेना में कमीशंड कर दी जाएगी. अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस INS वागीर हिंदुस्तान की समुद्री सिमाओं का नया सिकंदर है. ये जब समंदर की लहरों में उतरेगी तो शौर्य, पराक्रम और भारत की सशस्त्र सेनाओं के साहस और सक्षम को बढ़ाने की गौरवगाथा में एक और नया अध्याय जुड़ जाएगा. इसके शामिल होने के बाद नौसेना की ताकत में बढोत्तरी होगी. साथ ही दुश्मन की रूह कांपेगी. देखें ये खास रिपोर्ट.

Today INS Vagir will be commissioned into the Indian Navy. It has been prepared at Mazagon Dock Shipyard. Watch this video To know more.