scorecardresearch

आज है National Technology Day, जानिए इस दिन का क्या है इतिहास

आज National-technology-day है. भारत में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस हर साल 11 मई को आयोजित होने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है. एक दिन जो वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, इंजीनियरों और प्रशिक्षकों की उपलब्धियों और योगदान का जश्न मनाने के लिए समर्पित है. आज पोखरण परमाणु परीक्षण के 25 साल पूरे हो गए. आज ही के दिन 1998 में भारत ने जैसलमेर के खेतोलाई में पोखरण रेंज से परमाणु टेस्ट कर दुनिया को चौंका दिया था.

Today is National-technology-day. National Technology Day in India is an annual event held every year on 11 May. Today Pokhran nuclear test completes 25 years. Watch the video to know more.