scorecardresearch

Rojgar Mela: पीएम मोदी आज वर्चुअली 71 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर सौंपेंगे, जानिए सरकार का प्लान?

देश में आज पीएम मोदी वर्चुअली युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर सौंपेंगे. ऐसे कुल युवाओं की संख्या 71 हजार है. जिन्हें आज उन्हें उनकी रोजी रोटी से जुड़े दस्तावेज सौंपे जाएंगे. इसमें 50 हजार के करीब तो रेलवे में भर्ती हुए युवा है.जिन्हें नियुक्ति पत्र मिलना है. मोदी सरकार ने अब 1.43 लाख युवाओं को रोजगार से जुड़े नियुक्ति पत्र थमाए हैं.सरकार की कोशिश है कि बचे 7.83 लाख खाली पदों को जल्द से जल्द खत्म करना है. इन वैकेंसी को भरने के लिए सरकार इस साल के आखिरी तक पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

Today PM Modi will virtually hand over joining letters to the youth in the country. The total number of such youths is 71 thousand. Watch the video to know more.