scorecardresearch

Rajasthan: करौली के शीतला माता मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, मां को महिलाओं ने लगाया बासोड़े का भोग

राजस्थान के करौली में भी शीतला अष्टमी के अवसर पर प्राचीन शीतला माता मंदिर में गज़ब की भीड़ देखने को मिली. महिलाओं ने बासोड़े का भोग लगाकर मां शीतला से अपने परिवार और बच्चों की सलामती के लिए दुआ मांगी. तड़के सुबह तीन बजे से ही महिलाओं ने मंदिर में आना शुरू कर दिया था.

A large number of people reached the ancient Shitala Mata temple located in Karauli, Rajasthan to have darshan of the goddess. During this, the women offered Baseda to Mother Shitala and prayed for the safety of their family and children. See this report