scorecardresearch

Tomato Price in Delhi: दिल्ली में 70 रुपये किलो के दाम से लोग खरीद सकेंगे टमाटर, जानिए कैसे आप भी उठा सकते फायदा

अब दिल्ली में 70 रुपये किलो के दाम से लोग टमाटर खरीद सकेंगे. सरकार की एग्रीकल्चरल मार्केटिंग कंपनी NCCF यानी नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ये घोषणा की है. NCCF के मुताबिक ONDC यानी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के माध्यम से लोगों तक सस्ता टमाटर पहुंचाया जाएगा.आपको बता दें कि ONDC एक सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे 31 दिसंबर 2021 को शुरू किया गया था. इस सुविधा के तहत ONDC के जरिए एक ग्राहक एक बार में केवल 2 किलो तक टमाटर ही ऑन लाइन खरीद सकता है.

Now people will be able to buy tomatoes in Delhi at the rate of Rs.70 per kg. The government's Agricultural Marketing Company National Co-operative Consumers Federation of India has announced this. Watch the Video to know more.