भक्ति से सराबोर ये नजारा कान्हा की नगरी मथुरा का है.सड़कों पर आस्था का ये सैलाब देखते ही बन रहा है.दरअसल यहां रंगजी मंदिर से रंगनाथ रथ यात्रा निकाली गई है. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस विशाल रथ को खींचते नजर आए. देखें देश की 9 बड़ी गुड न्यूज.
Ranganath Rath Yatra has been taken out from Rangji temple. On this occasion, a large number of devotees were seen pulling this huge chariot. Watch the Video To Know More.