राजस्थान के पाली जिले की गोरम घाटी दूर-दूर तक रेगिस्तान की ज़मीन का अहसास नहीं कराती. बल्कि आपको किसी पहाड़ी इलाके की खूबसूरती से तरो ताजा कर देती है. यही वजह है कि सैलानियों के लिए यहां आना एक थ्रिल की तरह है. सैलानियों की इसी पसंद और रूझान को देखते हुए अब रेलवे भी इसे भुनाने की तैयारी में है.
Tourist train will run on this beautiful track of Rajasthan, PM Modi will inaugurate on 5th October.