त्योहारी सीजन के बाद गुरुवार से शादी सीजन शुरू हो गया जिसके लिए लोगों की शॉपिंग शुरू हो गई है. शादी में हर चीज पर्फेक्ट हो अपनी सहूलियत के मुताबिक बजट तय होता है. इन खर्चों में गहने, कपड़े, शादी का जोड़ा और बैंक्वेट हॉल प्रायोरिटी होता है. व्यापारियों की मानें तो इस बार शादियों का सीजन खरीदारी के मामले में पुराने सभी रिकार्ड्स तोड़ेगा. ब्राइडल-ग्रूम के अलावा लोग दूसरे कपड़ों से लेकर गहनों पर इस सीजन में खुलकर पैसा लुटाएंगे. कारोबारियों की मानें तो दूल्हा-दुल्हन की खूबसूरत पोशाकों और गहनों की एक से बढ़कर एक वैराइटीज की बिक्री कर रहे हैं.
businessmen expecting better profits in the wedding season? See this video on GNT.