scorecardresearch

Ajmer Train Incident: अजमेर में ट्रेन हादसे की साजिश, सरकार ने SIT का किया गठन, जानिए जांच में क्या मिला?

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Railway Track) के बाद राजस्थान के अजमेर (Ajmer Train Accident) में भी ट्रेन हादसे की साजिश का मामला सामने आया है. अजमेर रेल ट्रैक (Ajmer Railway Track) को डेमैज करने की साज़िश सामने आने के बाद सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. राजस्थान सरकार ने इस साजिश पर से पर्दा उठाने के लिए SIT का गठन किया है.