scorecardresearch

Train Accident: पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित

बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे गए. यह हादसा पाली के राजकियावास के पास हुआ. इस हादसे में करीब दस लोगों को चोट आई है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक किसी की जान जाने की सूचना नहीं मिली है. रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है. जख्मी लोगों को इलाज के लिए भेज दिया गया है.

Eight coaches of Suryanagari Express going from Bandra to Jodhpur were derailed. This accident took place near Rajkiawas of Pali.