scorecardresearch

Rail Project: भारत से भूटान के लिए जल्द चलेगी ट्रेन, तेजी से काम कर रही है नई रेल परियोजना

किसी जमाने में जिस इलाके में उग्रवादियों का बोलाबाला था वहां अब विकास की गंगा बहने जा रही है. असम के कोकराझार और चिरांग जिलों में एक दशक पहले तक बोडो उग्रवादियों की चपेट में थे. जहां पहले रेल पटरियों को बम से उड़ाने की घटनाएं आम थी. सरकार और उग्रवादियों के बीच हुए शांति समझौते के बाद अब इन जिलों में शांति है और सरकार नई अंतरराष्ट्रीय रेल परियोजना पर तेजी से काम कर रही है.

After the peace agreement between the government and the militants, now there is peace in these districts and the government is working fast on the new international rail project.