scorecardresearch

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तिरंगा, देशभर में चल रही है हर घर तिरंगा की तैयारी

अब बात तिरंगा अभियान की करते हैं. पूरे देश पर हर घर तिरंगा अभियान का रंग चढ़ा हुआ है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक गुजरात से लेकर मेघालय तक तिरंगा महोत्सव की भव्य तैयारियां चल रही हैं. कहीं तिरंगा बनाने का काम तेजी से चल रहा है तो कहीं तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली और तिरंगा उत्सव के जरिए देशभक्ति के रंग सामने आ रहे हैं. 9 शहरों की तस्वीरें आपके सामने हैं. हरिद्वार में तिरंगा उत्सव का गजब का रंग देखने को मिला है. हर की पैड़ी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु तिरंगा लेकर गंगा स्नान के लिए पहुंचे अयोध्या में स्वयं सेवी संस्था की मदद से महिलाएं तिरंगा तैयार करने में जुटी हैं. इन्हें देशभक्ति दिखाने के साथ-साथ रोजगार का मौका मिला है.

Now let's talk about the tricolor campaign. The color of the tricolor campaign is painted in every house all over the country. From Kashmir to Kanyakumari, from Gujarat to Meghalaya, grand preparations are going on for the tricolor festival. Somewhere the work of making the tricolor is going on fast, while the colors of patriotism are coming to the fore through the tricolor yatra, tricolor rally and tricolor festival. Photos of 9 cities are in front of you. A wonderful color of the Tricolor festival has been seen in Haridwar. Thousands of devotees carrying the tricolor at Har Ki Paidi reached Ayodhya for bathing in the Ganges, with the help of voluntary organizations, women are busy preparing the tricolor. Along with showing patriotism, they have got employment opportunity.