scorecardresearch

देश भर में तिरंगा की तैयारी शुरू, 20 करोड़ घरों पर तिरंगा लहराने का लक्ष्य

रूख करते हैं देशभक्ति वाली शानदार खबर का. आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 से 15 अगस्त के दरम्यान 20 करोड़ घरों पर तिरंगा लहराने का लक्ष्य है. इस अभियान के लिए सरकार जोर शोर से जुटी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी बदलकर वहां तिरंगे की तस्वीर लगा ली है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी डीपी 'हर घर तिरंगा' अभियान को मजबूती देने के लिए बदली है. देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 6 शहरों में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी चल रही है. दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश, असम के नौगांव, उत्तराखंड के हरिद्वार, यूपी के फतेहपुर, महाराष्ट्र के अमरावती और हैदराबाद में तिरंगा यात्रा की तैयारी है.

Let's turn to the wonderful news of patriotism. The target is to hoist the tricolor on 20 crore homes between 13 to 15 August on the Amrit festival of independence. The government is working vigorously for this campaign. Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi has changed the DP of his social media accounts and has put a picture of the tricolor there. Prime Minister Modi has changed his DP to strengthen the 'Har Ghar Tiranga' campaign. Many programs are being organized across the country. Preparations are underway for the 'Har Ghar Tricolor' campaign in 6 cities. Tiranga Yatra is being prepared in Delhi, Arunachal Pradesh, Nagaon in Assam, Haridwar in Uttarakhand, Fatehpur in UP, Amravati in Maharashtra and Hyderabad.