scorecardresearch

MP: एमपी में पहली बार देसी खेल महोत्सव, केवल पारंपरिक खेलों को किया गया शामिल

मध्यप्रदेश के छतरपुर में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए दो दिन के खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में एक ओर बड़े अपनी यादे ताज़ा करने के लिए मौजूद थे. तो बच्चों ने इन देसी खेलों के जरिए जमकर मजे किए. इस उत्सव की खास बात ये है कि इसमें केवल पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया. वक्त के साथ खेलों की दौड़ में हिदुस्तान के देसी खेल अन्य खेलों के मुकाबले पिछड़ गए और जब से मोबाइल और गैजेट्स का दौर शुरू हुआ तो इनका अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया. इस खेल उत्सव का मकसद देसी खेलों को बढ़ावा देना और बच्चों की इनमें रूचि पैदा करना है.

A two-day sports festival was organized to promote traditional sports in Chhatarpur, Madhya Pradesh. Watch this Video To know more.