scorecardresearch

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की सुरक्षा में तैनात किए गए दो हाथी, देखिए ये रिपोर्ट

कभी चीतों की सुरक्षा आपने हाथी को करते हुए देखा है. ये सुनने में बेशक अजीब लग रहा हो लेकिन कूनो नेशनल पार्क में नामीबीया से लाए गए 8 चीतों की सुरक्षा में दो हाथी तैनात हैं, जिनका नाम सिद्धनाथ और लक्ष्मी है. इन दोनों हाथियों को नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाया गया है. जो चीतों की सुरक्षा में बेहद अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. आपको जानकार हैरानी हो सकती है कि दोनों हाथी पार्क में पहुँचे चीतों की मॉनिटरिंग के साथ ही सुरक्षा दलों के साथ दिन रात पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं.

In the Kuno National Park, two elephants are deployed in the protection of 8 cheetahs brought from Namibia, whose names are Siddhanath and Lakshmi. Both these elephants have been brought from Satpura Tiger Reserve in Narmadapuram.