राजस्थान के उदयपुर में बाढ़ के बीच एक बड़ा हादसा टल गया। मावली तहसील के बोरना गांव में स्कूली बच्चों से भरी एक बस रेलवे अंडरब्रिज में फंस गई। इस अंडरब्रिज में काफी पानी भरा हुआ था, जिसके कारण बस का इंजन बीच में ही बंद हो गया और वाहन पूरी तरह से पानी में अटक गया। इस घटना के कारण कुछ समय के लिए 15 स्कूली बच्चों की जान मुसीबत में आ गई थी.