scorecardresearch

Udaipur: बर्ड पार्क में ‘ग्रीन मुनिया’ ने दिया 4 बच्चों को जन्म, लुप्त होने की कगार पर है ये चिड़िया

उदयपुर का गुलाब बाग बर्ड पार्क दुनिया का ऐसा पहला बर्ड पार्क बन गया है, जहां ग्रीन मुनिया ने 4 बच्चों को जन्म दिया है. ग्रीन मुनिया नाम की चिड़िया लुप्त होने वाली प्रजातियों में शामिल है और ये माउंट आबू इलाके में देखी जाती है. इन चिड़िया के लिए आर्टीफिशियल घोसला बनाया गया था लेकिन अंडे देने वाली चिड़िया ने खुद घोंसला बनाया.