scorecardresearch

Barood Ki Holi: उदयपुर के मेनार में खेली जाती है बारूद होली, हर तरफ होती है बंदूक और तोप की गूंज

होली रंगों का त्योहार है लेकिन क्या आपको पता है कि ये पटाखों और तोप-बंदूकों से भी खेली जाती है? राजस्थान के उदयपुर में ऐसी ही होली खेलने की परंपरा है.होली के दो दिन बाद उदयपुर के एक गांव में आतिशबाजी से लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए होली का ये उत्सव मनाया जाता है. ग्रामीणों के मुताबिक मुगल काल में महाराणा प्रताप के पिता उदय सिंह के समय मेनारिया ब्राह्मणों ने मेवाड़ राज्य पर हो रहे मुगल आक्रांताओं के हमले का कुशल रणनीति से जवाब दिया था.

A village in udaipur has caught attention of users on internet due to it holi celebration. While the rest of the country play holi with colours this village of udaipur plays holi with gunfire, fireworks and canon shots.