scorecardresearch

Sawan 2025: महाकाल मंदिर में सावन के लिए भस्म आरती का समय बदला, जानिए पूरी खबर

सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है, और हिंदू धर्म में सावन के दौरान शिव आराधना का विशेष महत्व माना गया है. इसी वजह से देश के तमाम शिव मंदिरों में पूजा पाठ को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है. खासकर देश में मौजूद द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में रोजाना होने वाली भस्म आरती के समय में बदलाव किया गया है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के अनुसार, श्रावण और भादो माह के एक पखवाड़े यानी 11 जुलाई से लेकर 18 अगस्त तक रोजाना भस्म आरती सुबह 4:00 बजे की बजाय सुबह 3:00 बजे होगी. इसके अलावा, लगभग 40 दिनों की इस अवधि में हर सोमवार को तड़के 2:30 बजे मंदिर के पट खुलेंगे और भस्म आरती होगी.