scorecardresearch

Underwater Train: लंबे इंतजार के बाद देश में पहली बार चली अंडर वाटर ट्रेन, हुगली नदी के नीचे से दौड़ी मेट्रो

देश में पहली बार अंडर वाटर ट्रेन चली है. ये ट्रेन बुधवार को पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के नीचे से होकर कोलकाता से हावड़ा पहुंची. लंबे इंतजार के बाद देश की पहली मेट्रो ट्रेन गंगा नदी के नीचे से दौड़ी. भारत में ये पहली अंडरवारटर मेट्रो परियोजना है. इस ऐतिहासिक पल के गवाह कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी भी बने.

For the first time in the country, an underwater train has run. This train reached Howrah from Kolkata via the bottom of the Hooghly River in West Bengal on Wednesday.