scorecardresearch

Hyderabad Underwater Tunnel Aquarium Expo: हैदराबाद में लगाया गया शानदार मछलियों के दीदार के लिए एक्वेरियम एक्सपो, देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे लोग

हैदराबाद में इन दिनों एक से बढ़कर एक शानदार मछलियों औऱ समुद्री जीवों का दीदार करने का मौका मिल रहा है. हैदराबाद के कुकटपल्ली में बालानगर मेट्रो स्टेशन के पास Underwater Tunnel AQUARIUM EXPO लगाया गया. इस दौरान लोगों को 500 से ज्यादा प्रजातियों की 3 हजार से ज्यादा ताजे पानी की और समुद्री मछलियों से रू-ब-रू होने का मौका मिला. इनमें से बहुत-सी मछलियां और समुद्री जीव केरल और चेन्नई के अलावा मलेशिया और सिंगापुर तक से लाए गए हैं. इनमें 60 किलोग्राम वजन की भी एक मछली है. 200 फीट लंबी सुरंग में लगे इस एक्सपो में 20 एक्वेरियम रखे गए और हजारों लोगों को इनमें रंग-बिरंगी मछलियों और दूसरे जीवों की झलक देखने का मौका मिला. करीब 2 महीने तक चलनेवाला ये एक्सपो 14 अप्रैल को शुरु हुआ था. इसे देखने के लिए 100 रुपये का टिकट लेना होगा.

These days in Hyderabad, there is an opportunity to see more than one magnificent fish and sea creatures. Underwater Tunnel AQUARIUM EXPO was set up near Balanagar Metro Station in Kukatpally, Hyderabad. During this, people got a chance to come face to face with more than 3000 fresh water and marine fishes of more than 500 species.