अचानक उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है. पिछले कुछ दिनों से जहां पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं का जोर है. पिछले कई दिनों से बर्फ की में नहाए हिल स्टेशन पर पहुंचे सैलानियों और कारोबारियों को मौसम ने तोहफा भी दिया है. बर्फबारी से कई इलाकों में प्रकृति ने अनोखा श्रृंगार किया है. पूरा इलाका चांदी सा चमकने लगा है.