scorecardresearch

Delhi Pollution: राजधानी की हवा में दिखी धूल की चादर, ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI...देखिए रिपोर्ट

धूल भरी आंधी ने राजधानी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराब' श्रेणी में पहुँच गया. इस कारण दृश्यता में भारी कमी आई है, जिससे सड़क यातायात के लिए जोखिम बढ़ गया है और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों की चिंताएँ बढ़ गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, "इसकी उम्मीद हमें नहीं थी." फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और सरकार पानी के छिड़काव जैसे तात्कालिक उपाय कर रही है.