माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में एक भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री ने इस मंदिर की आधारशिला रखी. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद अब माता जानकी के भक्तों को यह शुभ सौगात मिली है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत बिहार के कई बड़े मंत्री शामिल हुए. यह नया मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक केंद्र बनेगा. यह मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और उसे वैश्विक पहचान दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस पावन धाम को लेकर मिथिलांचल में बेहद उत्साह देखा गया. साधु-संतों और पुरोहितों की मौजूदगी में भक्तों में भी खुशी का माहौल था. केंद्रीय गृह मंत्री ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और मंदिर की नींव रखी. मुख्यमंत्री के साथ उन्होंने भूमि पूजन और शिलापट्ट का अनावरण भी किया.