scorecardresearch

जल्द ही ग्रीन हाइड्रोजन से दौड़ेंगी कारें, देखें क्या है Nitin Gadkari का प्लान

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने विजन और अपने काम के लिए जाने जाते हैं. अब उनका अगला प्लान सार्वजनिक वाहनों को ग्रीन एनर्जी से चलाने का है. हाल ही में उन्होंने कहा है कि उनकी योजना बस, ट्रक एवं कार को ग्रीन हाइड्रोजन से चलाने की है. यही नहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रीन एनर्जी एवं ग्रीन हाइड्रोजन पर लोगों का भरोसा कायम करने के लिए वह खुद कुछ दिनों में ग्रीन हाइड्रोजन वाली कार चलाएंगे. देखें क्या है नितिन गडकरी का प्लान.

Union minister Nitin Gadkari is planning to run buses, trucks, and cars on green hydrogen that would be produced using sewage water and solid waste. Watch this video to know Gadkari's plan.