बिहार की राजधानी पटना में कुछ युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अनूठा इंतज़ाम किया है. दरअसल यहां बीइंग हेल्पर फाउंडेशन से जुड़े कुछ युवाओं ने मिलकर न सिर्फ सड़कों के किनारे पौधे लगाए हैं, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए प्लास्टिक की बेकार बोतलों से ख़ास ट्री गार्ड भी बनाया है. मकसद यही है कि पौधों की सुरक्षा के साथ-साथ प्लास्टिक की बेकार बोतलों का भी सही इस्तेमाल हो.
In Patna, the capital of Bihar, some youth have made a unique arrangement for environmental protection. Actually, some youth associated with Being Helper Foundation have not only planted trees on the roadsides, but have also made special tree guards from waste plastic bottles for their protection.