scorecardresearch

Ganpati Utsav: दालों से बप्पा, 'स्वर्णिम धरोहर' से सेहत का संदेश और 'ऑपरेशन सिंदूर' का शौर्य

देशभर में गणपति उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. भक्त भगवान गणेश के लिए अलग-अलग थीम पर पंडाल सजा रहे हैं. महाराष्ट्र के वशिम में एक गणेश मंडल ने 10 से 12 तरह की दालों का उपयोग करके बप्पा की 8 फीट ऊंची और करीब 100 किलो वजनी इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई है. इसे बनाने में 10 दिन लगे. इस पहल से पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया. अकोला में 'स्वर्णिम धरोहर' थीम पर पंडाल सजाया गया, जहां पुरानी और आधुनिक रसोई की तुलना कर पारंपरिक जीवनशैली की अहमियत बताई गई. एक भक्त ने कहा, "स्वर्णिम धरोहर मानो ओल्ड इस गोल्ड, पुराना कैसा था, पुराना किचन कैसा था और नया किचन कैसा है यही बताया" पंडाल में पौष्टिक खाने और घर में चक्की के उपयोग से होने वाले व्यायाम के लाभों पर जोर दिया गया, जबकि जंक फूड से होने वाली बीमारियों पर चिंता व्यक्त की गई. पुणे और हैदराबाद में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर पंडाल बने, जहां सेना के तीनों अंगों के शौर्य को प्रदर्शित किया गया.