मुजफ्फरनगर में एक कांवड़ राष्ट्रवाद का संदेश देती हुई नजर आई. इस कांवड़ में एक ओर ब्रह्मोस मिसाइल तो दूसरी ओर आकाश मिसाइल लगी हुई है. इसमें से धुआं भी निकल रहा था. लोग इसके साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए. सदस्यों की टोली हरिद्वार में हर की पौड़ी से गंगाजल भरकर मुजफ्फरनगर में ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर की ओर बढ़ रही है. जानकारी के मुताबिक, इस कांवड़ को तैयार करने में तकरीबन ₹6,50,000 का खर्चा आया है. यह कांवड़ देशभक्ति और राष्ट्रवाद का संदेश दे रही है. राजस्थान के पाली में एक गांव में बरसाती नदी में पानी पर उत्सव मनाया गया. नदी की धारा का पूजन किया गया और चुनरी उड़ाई गई. गांव के मंदिर में पानी भरने पर भी यह उत्सव जारी रहा.