scorecardresearch

बच्चे के कहने पर ट्रैफिक पुलिस ने किया कुछ ऐसा, देख कर भावुक हो जाएंगे आप

इंदौर के ट्रैफिक पुलिस अधिकारी रंजीत सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है. अपने डांसिंग स्टाइल से ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं. लेकिन इस बार इन्होंने वो किया है. जो दिल को छू लेने वाला है. दरअसल 2 बच्चे रोड क्रॉस कर रहे थे सिग्नल बंद था. बच्चे के पांव जल रहे थे. बच्चे ने कहा सर पांव जल रहे हैं. रोड क्रॉस करवा दो. रंजीत ने कहा जब तक ट्रैफिक रुकता नहीं मेरे पैर पर पैर रख लो. इस फोटो में देखा जा सकता है कि बच्चे नंगे पैर उनके पैर पर पैर रखे हुए है. ट्रैफिक कांस्टेबल रंजीत सिंह ने इसे अपने फेसबुक पर भी शेयर किया. उन्होंने लिखा जैसे ही उस बच्चे ने मेरे पैरों पर पांव रखा. मुझे ऐसा लगा जेसे भगवान ने मेरे ऊपर पांव रख दिए. मैंने चप्पल खरीद के दे तो दी पर आज का ये अहसास जिंदगी भर याद रहेगा.

Indore's traffic police officer Ranjit Singh needs no introduction. Known all over the country for traffic control with his dancing style. But this time he has done that. Which is heart touching. Actually 2 children were crossing the road, the signal was closed. The child's feet were burning. The child said that the head and feet are burning. Get the road crossed. Ranjit said, keep your feet on my feet till the traffic stops. In this photo, it can be seen that the children are barefoot on their feet. Traffic constable Ranjit Singh also shared this on his Facebook. He wrote as soon as that child stepped on my feet. I felt as if God had stepped on me. I bought slippers and gave them, but today's feeling will be remembered for the rest of my life.