scorecardresearch

Shimla के Kotgarh में अनोखी शादी, बारिश ने रास्ता रोका तो कर ली ऑनलाइन शादी, देखिए वीडियो

शिमला के कोटगढ़ में हुई ये अनोखी शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल दुल्हे को बारात लेकर कोटगढ़ से कुल्लू जाना था. लेकिन लगातार भारी बारिश और खस्ताहाल सड़क होने की वजह से दूल्हा दुल्हन के घर बारात लेकर नहीं पहुंच पाया. ऐसे में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये ही शादी संपन्न करवा दी गई.

This unique marriage, which took place in Kotgarh, Shimla, is making headlines. Actually the groom had to go from Kotgarh to Kullu with the wedding procession. But due to continuous heavy rains and dilapidated road, the groom could not reach the bride's house with the wedding procession. In such a situation, the marriage was done through online video conferencing only.