मई की शुरुआत में बेमौसम बरसात ने देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से राहत दी है. दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में तापमान गिरा है और 8 मई तक मौसम सुहाना रहने का अनुमान है, हालांकि 9 मई से गर्मी फिर लौट सकती है. माउंट आबू घूमने आए एक सैलानी ने कहा, "42 डिग्री में से सीधा 20 डिग्री 22 डिग्री में आके नजारा बहुत ही अच्छा." मौसम विभाग ने इस बदलाव का कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आई नमी और पश्चिमी विक्षोभ को बताया है.