scorecardresearch

UP Foundation Day: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा यूपी का स्थापना दिवस, देखिए झलक

उत्तर प्रदेश के 75वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है. विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि 1950 से पहले यूपी संयुक्त प्रांत नाम से जाना जाता था. 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश किया गया.

The 75th Foundation Day of Uttar Pradesh is being celebrated with pomp. Special cultural programs are being organized. Let us tell you that before 1950, UP was known as United Province. On 24 January 1950, the name of United Province was changed to Uttar Pradesh.