scorecardresearch

Deputy CM Brijesh Pathak: अयोध्या के लिए रवाना हुए यूपी के मंत्री और विधायक, सपा के नहीं जाने पर ये बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण था. हर कोई वहां जाना चाहता है. देश प्राण प्रतिष्ठा समारोह की प्रशंसा कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के चाल-चरित्र के बारे में सब जानते हैं. उन लोगों ने भारत की संस्कृति और प्रभु राम लला के प्रति हमेशा द्वेष भावना के तहत काम किया है. इन्हीं लोगों की सरकार में अयोध्या रक्तरंजित हुई थी, तो वे कैसे जा पाएंगे. हम सब भारत की जो सांस्कृतिक विरासत को और आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

Today the ministers and MLAs of Uttar Pradesh left for Ayodhya from Lucknow for the darshan of Ram Lalla. During this, UP Deputy CM Brajesh Pathak said that this is a historic moment.