scorecardresearch

यूपी के इटावा में बाइकों पर स्टंट करना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया इतने का चालान

यूपी के इटावा में बाइकों पर स्टंट करना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया. ये युवक कुछ बाइकों पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान उनमें से एक युवक ने चलती बाइक पर स्टंट किया. तो कईयों ने हेलमेट नहीं लगाया. इतना नहीं इन युवकों ने हेलमेट भी नहीं लगाया था. बाद में ये वीडियो गाने के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए. जिसके बाद पुलिस ने इनका 15 हज़ार रु. का चालान काट दिया. वहीं इटावा में ही एक और मामले में महंगी कार पर स्टंट करने पर एक युवक को पकड़ लिया गया. साथ ही कार को जब्त कर लिया.

Stunting on bikes in UP's Etawah proved costly for some youths. These youths were going on some bikes. Meanwhile, one of them did a stunt on a moving bike. So many did not wear helmet. Not only this, these youths did not even wear helmets. Later shared this video along with the song on social media. After which the police gave him 15 thousand rupees. Invoice of Rs. In another case in Etawah itself, a young man was caught for stunting on an expensive car. Also seized the car.