यूपी में कानून व्यवस्था को लगातार सुधारने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. यूपी सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सभी स्कूल वैन और बसों में CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया है . राज्य के प्रमुख सचिव परिवहन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश मोटर वाहन नियम 1998 के तहत ये प्रावधान लागू करने को कहा गया है.
The UP government has issued a notification making it mandatory to install CCTV cameras in all school vans and buses. According to the information given by the Principal Secretary of Transport of the state, this provision has been asked to be implemented under the Uttar Pradesh Motor Vehicle Rules 1998. Watch the Video to know more.