scorecardresearch

UP Government Doctors Attendance: यूपी स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नया आदेश, मोबाइल ऐप से लगाई जाएगी डॉक्टरों की अटेंडेंस

बदलाव की एक बयार यूपी में भी चल रही है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी अस्पतालों में सेवाएं बेहतर करने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं, इसी कड़ी में अब डॉक्टरों की अटेंडेंस को लेकर नया कदम उठाया गया है ताकि ओपीडी के दौरान डॉक्टरों पर निगरानी रखी जा सके. आदेश में कहा गया है कि अब सूबे में सभी आयुष डॉक्टरों की अटेंडेंस मोबाइल ऐप से लगाई जाएगी.

To improve the condition of government hospitals in Uttar Pradesh, the Director of Health Department has issued a new order. It has been said in the order that now the attendance of all AYUSH doctors in the state will be put through the mobile app.