रामलला के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस बीच आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उनके मंत्री और विधायक दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं . लोकसभा चुनाव के मद्देनजर योगी कैबिनेट का अयोध्या धाम का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. साथ में आरएलडी के विधायकों के भी आज रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने की खबर है. 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. उस कार्यक्रम में 7 हजार से ज्यादा अतिथि शामिल हुए थे. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों और बीजेपी विधायकों को तब रामलला के दर्शन का मौका नहीं मिला था.
Lakhs of devotees are reaching Ayodhya to have darshan of Ramlala. Meanwhile, today UP CM Yogi Adityanath, his ministers and MLAs are arriving for darshan.