उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. इस फेज में 9 मंडल के 38 जिलों की 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत पद और पार्षद सीटों के लिए चुनाव है. पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के परिणाम 13 मई यानी शनिवार को आएंगे.
Voting is going on for the second and last phase of civic elections in Uttar Pradesh. In this phase, elections are held for 7 Municipal Corporations, 95 Municipal Corporations, 267 Nagar Panchayat posts, and councilor seats in 38 districts of 9 divisions. Watch the video to know more.