आज की खबर हनी ट्रैप गिरोह(Honey Trap) के भंडाफोड़ से जुड़ी हुई है. ताजा मामला यूपी के मेरठ(Meerut) का है. दिल्ली(Delhi) की रहने वाली दो युवतियां पहचान बदलकर पहले फोन पर दोस्ती कर युवकों को अपने प्रेमजाल में फंसाती थीं और बाद में उन्हें होटल में ले जाकर संबंध बनाती थीं. फिर उन पर रेप की धमकी देकर मोटी रकम की मांग करती थीं, लेकिन उनकी ये चाल तब उल्टी पड़ गई जब मेरठ के ही एक युवक से इन्होंने 10 लाख रुपये की मांग की और उसके मना करने पर रेप का केस दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गई. लेकिन पुलिस की पूछताछ में इनके काले कारनामे का सच सामने आ गया. इसके बाद पुलिस(Meerut Police) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप गैंग के दो महिलाओं समेत सात शातिरों को गिरफ्तार कर लिया.