scorecardresearch

Elvish Yadav: पुलिस को रेव पार्टी में नशे के खेल का कैसे मिला सुराग? देखें ये रिपोर्ट

रेव पार्टी में नशे के काले खेल को उजागर करने के लिए पूरी योजना तैयार की गई. इस ऑपरेशन को पुलिस ने अकेले अंजाम नहीं दिया बल्कि एक एनजीओ के नुमाइंदे भी इस ऑपरेशन में भागीदार थे. दरअसल गौरव नाम के एनजीओ एक्टिविस्ट को जानकारी मिली थी कि नोएडा में गुपचुप रेव पार्टियां आयोजित होती हैं. इन पार्टियों में सांपों के जहर को नशे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. ये जानकारी मिलने के बाद इस गोरखधंधे के सरगाना को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और इस रैकेट का भंडाफोड़ हो गया.

A complete plan was prepared to expose the dark game of drug addiction in rave parties. The police did not carry out this operation alone, rather representatives of an NGO were also participants in this operation.