scorecardresearch

AI लिखेगा युद्ध का नया अध्याय: अमेरिकी F-16 'विस्टा' ने एआई के साथ भरी उड़ान, भविष्य के युद्ध की दिखी झलक

अमेरिकी वायु सेना ने 3 मई 2024 को एडवर्ड्स एयरफोर्स बेस से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा नियंत्रित एफ-16 लड़ाकू विमान 'विस्टा' का परीक्षण किया, जिसमें एयरफोर्स सेक्रेटरी फ्रैंक कैंडल सवार थे. फ्रैंक कैंडल ने कहा, "अपनी उड़ान के दौरान इतना कुछ देखा है कि हथियार लॉन्च करने या न करने का निर्णय लेने की क्षमता वाले एआई पर भरोसा हो गया है." अमेरिका की योजना 2028 तक 1000 से अधिक एआई युक्त मानवरहित लड़ाकू विमान संचालित करने की है, जो युद्धक्षेत्र में बदलाव ला सकता है.