scorecardresearch

Uttar Pradesh: चंदौली का नौगढ़ इलाका टूरिस्ट प्लेस के तौर पर बनाएगा अपनी पहचान, जानें सरकार का प्लान

उत्तर प्रदेश के चंदौली का नौगढ़ इलाका कभी नक्सलियों के गढ़ के तौर पर जाना जाता था.लेकिन अब ये क्षेत्र टूरिस्ट प्लेस के तौर पर अपनी पहचान बनाएगा.नौगढ़ इलाके के औरवाताड़ प्राकृतिक जलप्रपात स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए पहल शुरू हो चुकी है.जिला प्रशासन ने नौगढ़ के कायाकल्प के लिए शासन को दो करोड़ का प्रस्ताव भेजा है. ऐसे में माना जा रहा है कि नक्सल प्रभावित इलाके में पर्यटन की सुविधा विकसित होने से यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. यूपी सरकार ने अनछुए पर्यटन स्थलों को खोज कर विकसित करने योजना बनाई है.

The Naugarh area of Chandauli in Uttar Pradesh will now make its mark as a tourist place. Initiatives have been started to develop the Aurwatand natural waterfall site of the Naugarh area from the point of view of tourism. Watch this special report.